Donate Us Now!

भारतीय किसान यूनियन खालसा
Indian Farmer Representative Organization
Previous slide
Next slide

भारतीय किसान यूनियन खालसा

जय हिंद जय भारत इंकलाब जिंदाबाद

President

(Rajinder Singh)

National Spokesperson

SUB. MAJOR JOGINDER SINGH BANKURA (RETD.)

About Us

Welcome to Bhartiya Kisan Union Khalsa

At Bhartiya Kisan Union Khalsa, we are a collective voice that resonates with the heartbeat of the soil. Founded in January 2023 with a vision to empower farmers and elevate agriculture, we stand as a steadfast alliance committed to the well-being of our farming community.

 

भारतीय किसान यूनियन खालसा में, हम एक सामूहिक आवाज हैं जो मिट्टी की धड़कन के साथ गूंजती है। किसानों को सशक्त बनाने और कृषि को उन्नत करने की दृष्टि से जनवरी 2023 में स्थापित, हम अपने कृषक समुदाय की भलाई के लिए प्रतिबद्ध एक दृढ़ गठबंधन के रूप में खड़े हैं।

Our Mission

Empowerment Through Unity: We believe in the strength that lies in unity. Our mission is to unite farmers from diverse backgrounds, fostering a sense of community and collective strength. Together, we strive for the prosperity of every farmer, ensuring their voices are heard and their rights upheld.

Sustainable Agriculture: Embracing the principles of sustainable farming, we advocate for practices that not only yield bountiful harvests but also preserve the rich tapestry of our environment. We champion the adoption of eco-friendly techniques that promote long-term agricultural viability.

Advocacy for Farmers’ Rights: Bhartiya Kisan Union Khalsa is dedicated to safeguarding the rights of farmers. Through advocacy and active participation in policy discussions, we aim to create an environment that supports and uplifts the agricultural community.

भारतीय किसान यूनियन खालसा नशा मुक्ति भ्रष्टाचार मुक्त संगठन है यह संगठन किसानो की आवाज के साथ-साथ समाज में फैली बुराइयों और अंधविश्वास के खिलाफ ज्ञान की रोशनी के द्वारा दूर करने का काम करता है जिससे एक अच्छे समाज का निर्माण हो सके और ईश्वर के प्रति लोगों की आस्था बनी रहे एक अच्छा व्यक्ति ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है संगठन से जोड़ते समय ईश्वर की शपथ दिलाई जाती है और उनको समाज के हित के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी जाती है और समाज में फैली जात पात से ऊपर उठकर भारतीय किसान यूनियन खालसा काम करती है मानस की एक जात पर काम करते हैं , भाकियू खालसा राष्ट्रीय को सर्वोपरि मान्ती है देश है तो हम हैं देश को मजबूत करने के लिए देश के प्रति प्रेम और अच्छे नागरिक का होना जरूरी है भारतीय किसान यूनियन खालसा भारत के लोगों से अपील करती है कि आइये श्रेष्ठ भारत का निर्माण करें जिसमें कोई दुखी ना हो अमीर गरीब का साथ दे और गरीब अमीर का साथ दे कोई किसी के जैसा नहीं लेकिन विचारों द्वारा हम मिलजुलकर रह सकते हैं क्योंकि हमारी उत्पत्ति एक ईश्वर हुई है उसको अनेको नामों से जाना जाता है , यहां अनेक महापुरुषों की कुर्बानी हुई है लेकिन कुछ गद्दारों की वजह से देश की तरक्की रुक जाती है धन एक जगह इख्क्ट्टा होना ही सबसे बड़ी मुसीबत का कारण बनता है उसी के कारण ही भूखमरी फैलती है , धन जरूरत है सृष्टि के निर्माण के लिए लोभी मनुष्य के कारण या यूं कहिए निजी स्वार्थ के कारण ऐसे मनुष्य दूसरे मनुष्य के दुखों कारण बन जाते हैं

Our Team

President

(Rajinder Singh)

National Spokesperson

SUB. MAJOR JOGINDER SINGH BANKURA (RETD.)

Treasurer (Uttar Pradesh)

Sardar Jaiveer Singh

Youth Club President

(Aryan Chaudhary)